लखीमपुर खीरीः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निघासन और गोला क्षेत्र की जनसभाओं में सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि हर सरकार का पहला काम उसकी मानसिकता को बता देता है। आपको याद होगा जब सपा की सरकार बनी थी तो उसका पहला निर्णय आतंकवादियों के मुकदमों की वापसी का था, वहीं जब 2017 में भाजपा की सरकार बनी तो पहला निर्णय किसानों का कर्जा माफ करने का लिया गया। उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में दंगे होते थे और हर जगह बम फटते थे। वहीं अब हर-हर बाबा, हर-हर बम-बम के नारे लगते हैं। अराजकता, गुंडागर्दी नहीं है, शांति और समृद्धि है। विकास की बहार है, नौजवान, किसान खुशहाल हैं, महिला सुरक्षा के लिए काम हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जिले में पांच जनसभाएं कीं। उन्होंने पहले निघासन और फिर गोला में जनसभा की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से जिताने की अपील की। वहीं वे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले का यूपी और 2017 के बाद का यूपी कैसा है, यह सभी देख रहे हैं। जहां हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे, बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, कर्फ्यू लगता था, बाजार में बम फटते थे, व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। वहीं अब प्रदेश में कानून का राज है। अब छोटी काशी गोला में कर्फ्यू नहीं बाबा की कावड़ यात्रा निकलती है। पीएम मोदी की प्रेरणा से भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की है। जब अखिलेश मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने पहला निर्णय आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने का किया। ये वही आतंकवादी थे जिन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर हमला किया था, काशी में संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था, जिन्होंने लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरियों में हमला किया था। जब हमारी सरकार आई तो हमने पहला निर्णय लिया जिससे 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्जा माफ हुआ।
ये भी पढ़ें..विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले-परिवारवादी लोग जाति के नाम पर फैला रहे जहर
सीएम योगी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के 145000 किसानों का कर्जा माफ हुआ। आज खीरी के 5 लाख किसान पीएम किसान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। किसान को सम्मान मिल रहा है। 2017 से पहले करोड़ों का गन्ना भुगतान बकाया था, किसान परेशान रहता था। हमारी सरकार बनने के बाद खीरी के किसानों को 1 लाख 7 हजार करोड़ों का भुगतान कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2023 में खीरी में मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। आज जो पैसा विकास में लगा है यह पैसा पहले भी सरकार के पास था परंतु वह इत्र वाले मित्र पर खर्च हो रहा था। हमने जिस बुलडोजर से सड़क बनाई वही बुलडोजर हमने जनता के पैसे को लूटने वालों पर चलाया। आज राम मंदिर निर्माण हो रहा है। हमने जो कहा था वह करके दिखाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)