सीएम योगी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा-बंगाल में भाजपा सरकार बनते ही अपराधियों को मिलेगी सजा

63

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में सरकार गठन के लिए पूरी ताकत लगा रही भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने सूबे की सीएम ममता बनर्जी पर चुन-चुन कर हमला बोला है। पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि यहां दीदी के गुंडे कानून को नहीं मानते हैं। यहां हिंसा का तांडव हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया है। ऐसे तीन कार्यकर्ताओं के परिजन मंच पर मौजूद हैं जिन्हें तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने मौत के घाट उतारा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव संपन्न होने में महज 45 दिन रह गए हैं। दो मई के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को चुन-चुन कर सजा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद जिस तरह से गुंडों का एनकाउंटर किया गया था, उसी ओर संकेत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में भी अपराधियों के साथ ऐसे ही निपटा जायेगा। उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते। इसके अलावा योगी ने कहा कि बंगाल परिवर्तन की धरती रही है और इस बार परिवर्तन होगा। ममता बनर्जी के मंदिर दौरे पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो नमाज पढ़ते थे, वे मंदिरों का चक्कर लगाने लगे। कोई चंडी पाठ कर रहा है, तो कोई भगवान की पूजा कर रहा है। यह तो होना ही था। सबको भगवान की शरण में जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंःयादगारः सचिन आज ही 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगा बने थे दुनिया…

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि ममता बनर्जी के एक मंत्री ने बंगाल में गोवध की अनुशंसा की है। योगी ने कहा कि मैं एक मंत्री का बयान सुन रहा था जो बंगाल में खुलेआम गाय को काटने की वकालत कर रहे थे। ममता बनर्जी को चाहिए था कि उस मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर कैबिनेट से बाहर कर दें लेकिन खुद बनर्जी गो हत्या की वकालत करती हैं, तो मंत्री तो ऐसा करेंगे ही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि देश आज बदल रहा है। देश ऐसा बदला है कि जो भगवान को नहीं मानते थे वे मंदिरों में जाने लगे हैं। एक बार राहुल गांधी मंदिर में पूजा करने गए थे, तो ऐसे बैठे थे जैसे नमाज पढ़ने बैठे हों। उनको पुजारी ने टोका था और कहा था कि यह पवित्र स्थान है। यहां की मर्यादा है। आप पूजा करने बैठे हैं कि नमाज पढ़ने।