प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

सीएम योगी ने की अमन गिरि के लिए जनता से वोट देने की अपील, विपक्ष पर जमकर किया प्रहार

लखीमपुर खीरीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी यह जान चुकी है कि उसकी हार निश्चित है। यही कारण है कि ट्विटर पर वह अपनी हार का ठीकरा सरकार के ऊपर फोड़ने में लगे हुए हैं। कोरोना महामारी के दौरान सपा के लोग घर में बैठे थे, तब भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर रहे थे। सरकार ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी हैं। जांच निशुल्क हुई है। दवाएं निशुल्क हैं और वैक्सीन भी निशुल्क मिली है। यह डबल इंजन की सरकार की देन है।

गोला विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमन गिरि की जीत सुनिश्चित करने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर गोला के राजेंद्र सिंह स्टेडियम पहुंचे। यहां से वह जनसभा स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में अमन गिरि के लिए जनता से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जिले में विकास का कार्य कर रही है। आठ महीने पहले जब इसी प्रांगण में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आया था तो जिले के सभी प्रत्याशियों को आप ने जीताकर विधानसभा भेजा था। इसके बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था वाली सरकार स्थापित हो सकी। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार की हकीकत मुसीबत में ही पता चलती है। कोरोना महामारी ऐसी ही मुसीबत थी। उस दौरान सपा के लोग घर में छुपे बैठे थे। वहीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ डबल इंजन की सरकार ने डबल राशन दिया है। भाजपा के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी यह जान चुकी है कि उसके प्रत्याशी की हार निश्चित है। ऐसे में ट्विटर पर वह अपनी हार का ठीकरा सरकार पर फोड़ने में लगे हैं। वह कह रहे हैं कि सरकार उन्हें हराने में लगी है।

ये भी पढ़ें..ऑपरेशन ब्लू स्टार: सिख दंगों के दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के...

अरविंद गिरी की अधूरी इच्छाओं को पूरा कराने के लिए सरकार कृत संकल्पित
माफिया के खिलाफ गरजते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो माफिया कभी उत्तर प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक सीना तानकर चलते थे, आज भीगी बिल्ली बनकर और दुम दबाकर घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जनसभा के शुरुआत में बाबा गोकर्णनाथ की धरती को प्रणाम करते हुए पूर्व विधायक स्वर्गीय अरविंद गिरी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक स्वर्गीय अरविंद गिरी की अधूरी इच्छाओं को पूरा कराने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। उल्लेखनीय है कि अरविंद गिरी के निधन पर यह सीट रिक्त हुई थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…