Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी आदित्यनाथ ने दी कोरोना को मात, अवध शिल्पग्राम में बने...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी कोरोना को मात, अवध शिल्पग्राम में बने कोविड अस्पताल का करेंगे निरीक्षण

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को मात दे दी है। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। कई अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। यह जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट करके दी।

उन्होंने कहा कि आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। उल्लेखनीय है कि बीते 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में आए थे। कोरोना से जंग जीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक की।

यह भी पढ़ेंःफिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में एक्टर ऋषि कपूर के किरदार को…

सीएम योगी अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुद उतरने की तैयारी में है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवध शिल्प ग्राम में बन रहे 400 बेड के कोविड अस्पताल के आइसीयू के ट्रायल का निरीक्षण करेंगे। विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले उनके कार्यालय के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। अधिकारियों के संक्रमित पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी जांच कराई जिसमें वह भी पाॅजिटिव पाये गये थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें