Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकोरोना की तीसरी लहर की समीक्षा को कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

कोरोना की तीसरी लहर की समीक्षा को कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

कानपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना काल में दूसरी बार शनिवार को कानपुर पहुंचे। यह अलग बात है कि पहली बार पिछले वर्ष 27 अक्टूबर को घाटमपुर उपचुनाव के दौरान रैली को संबोधित करने आये थे। इस बार उनका पूरा फोकस कोरोना संक्रमण पर होगा और कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। कोरोना संकमण की दूसरी लहर में कानपुर की स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी तरह से पोल खुल गई और मरीजों को अस्पताल में बेड से लेकर आक्सीजन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही नहीं मौतों का आंकड़ा भी इस कदर बढ़ा कि गंगा किनारे घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ गई और परिजन टोकन लेने को मजबूर हो गये।

इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी सिस्टम पर पेंच कसने के लिए शनिवार को शहर पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में लैंड किया और यहां से वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। बताया जा रहा कि कुछ देर सीएम योगी सर्किट हाउस में रुकेंगे और अधिकारियों से वार्ता भी कर सकते हैं। यहां से मुख्यमंत्री नगर निगम जाएंगे और इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर की व्यवस्था देखेंगे। इसके बाद केडीए स्थिति अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम जाएंगे और अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस साधा गृहमंत्री पर निशान, कहा- मौतों की सच्चाई से मुंह…

कानपुर मण्डल के इटावा जनपद को छोड़कर अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी अपने निरीक्षक कार्यक्रम के दौरान बिठूर थाना क्षेत्र के परगही गांव का निरीक्षण कर सकते हैं और ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरुक करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों से कोरोना के प्रति सरकारी अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों का फीडबैक भी लेंगे। इसको लेकर परगही गांव में साफ सफाई से लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें