लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रामनगरी अयोध्या के दौरे पर अनुसूचित वर्ग की महिला बसंती के आवास पर जाकर भोजन भी किया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री एके शर्मा के साथ ही सांसद लल्लू सिंह, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद ने भी बसंती के हाथ के बने भोजन का स्वाद लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मंदिरों में दर्शन-पूजन किया इसके बाद विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री बेगमपुरा स्थित दलित बसंती के आवास पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने मंत्रियों संग जमीन पर बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बसंती का परिवार निहाल दिखा और उनके अभिनंदन में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने आवास में सूबे के मुखिया के साथ अन्य महानुभावों को पाकर बसंती सहित घर के सभी सदस्य बेहद प्रसन्न थे।
ये भी पढ़ें..मणिपुरः एक ही दिन में दो बम ब्लास्ट से दहशत में…
मुख्यमंत्री जैसे ही बसंती के घर पहुंचे परिजनों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें भोजन कराया। घर के एक कमरे में मुख्यमंत्री के भोजन की व्यवस्था की गई थी। जमीन पर आसन लगाया गया था जिस पर मुख्यमंत्रियों ने अपने मंत्रियों संग बैठकर भोजन किया। उनके लिए भोजन में लौकी, आलू मटर व तोरई की सब्जी, दाल, चावल, रोटी बनाई गई थी। उन्हें रायता व देशी गाय के दूध से बनी खीर भी परोसी गई। मुख्यमंत्री ने बड़े ही चाव से खाना खाया और कहा कि खाना बहुत अच्छा बना है।
यह भी पूछा कि खाना किसने बनाया है तो बसंती ने अपनी बेटी शीलम को आगे किया कहा कि महाराज जी मेरी बेटी शीलम ने भोजन बनाया है। उन्होंने बसंती व उनके पति मनीराम से पूछा कि सारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो जवाब मिला कि सब कुछ मिल रहा है। मनीराम ने घर में बेरोजगारी की समस्या बताई तो मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया। बेटी की शादी को लेकर चर्चा की तो कहा कि शादी के लिए भी सरकारी योजना है उसका लाभ लीजिए, पूरी मदद की जाएगी।
मुख्यमंत्री के लिए भोजन बनाने वाली बसंती की छोटी बेटी शीलम ने कहा कि योगी बाबा के लिए हम जो सादा भोजन करते हैं वहीं बनाया भी था। उनके लिए लौकी व तोरई सहित आलू मटर की सब्जी बनाई थी। दाल, चावल व रोटी भी बनाई। पता चला कि महाराज जी को रायता व खीर भी पसंद है तो उनके लिए रायता व देशी गाय के दूध की खीर भी बनाई।
मनीराम के घर किया था ‘सह भोज’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को अयोध्या के दौरे पर रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए दलित के घर सहभोज भी किया। मुख्यमंत्री ने एक मलिन बस्ती में मनीराम के घर पहुंचकर उनके परिवारजनों के साथ ‘सहभोज’ किया। भोजन करने के बाद मनीराम के पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री योगी ने फोटो भी खिंचवाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मलिन बस्ती में पहुंचकर सरकार के इस कार्यक्रम की अगुवाई कर एक नया संदेश दे दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)