Home उत्तर प्रदेश Ground Breaking Ceremony: सीएम योगी बोले- नए भारत का ग्रोथ इंजन बनकर...

Ground Breaking Ceremony: सीएम योगी बोले- नए भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है उत्तर प्रदेश

Ground Breaking Ceremony, लखनऊः ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GCB 4.0) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि जब भारत ने अमृत काल में प्रवेश किया है, तो हम इस अवधि के साक्षी और भाग लेने में सक्षम हुए हैं। भारत की अमरता के सारथी के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सफल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व प्रदान किया जा रहा है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को हासिल करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुझे याद है कि 2018 के इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ है लेकिन बदले हुए समय में वैल्यू एडिशन की बहुत जरूरत है। आपको सिर्फ कार्य संस्कृति में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में वैल्यू एडिशन की जरूरत है। आज छह साल बाद मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि यूपी ने प्रधानमंत्री मोदी की उन बातों को आत्मसात कर लिया है। परिणामस्वरूप, ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का चौथा संस्करण आज आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..GCB 4.0: लखनऊ पहुंचे PM मोदी, एयरोपोर्ट पर सीएम योग ने किया जोरदार स्वागत

34 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार-योगी

उन्होंने कहा कि आचार्य चाणक्य ने कहा था कि भूमि, जनसंख्या और पूंजी पर ध्यान देने की जरूरत है। आज उत्तर प्रदेश में ये तीनों तत्व प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। इस समारोह से होने वाले निवेश से 34 लाख युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। आज यूपी दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।

यूपी की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट हैं। एक्सप्रेसवे बन रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जब तक आप प्रयागराज में महाकुंभ में आएंगे, तब तक गंगा एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाएगा। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी का अपना स्थान है। आज यूपी में बिल पावर और मैन पावर की कमी है। आज हर निवेशक आना चाहता है। आज लोग कहने लगे हैं कि सुरक्षित प्रदेश का मतलब उत्तर प्रदेश है।

यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा

देश पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। मोदी जी की गारंटी है। यूपी समेत देश को पूरा भरोसा है। यूपी राम, कृष्ण, बाबा विश्वनाथ की भूमि है। यह संतों की भूमि है। यूपी उद्योग की भी भूमि है। उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। मोदी मिशन को लक्ष्य तक पहुंचाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version