गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह साल पहले उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे। अराजकता चरम पर थी। कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर थी। ऐसे में कोई भी निवेशक राज्य में निवेश करने को तैयार नहीं था। हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे पहला काम कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने का किया।
मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 26 में 114 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 20,067 वर्ग मीटर व्यापक दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस डेयरी को पांच लाख लीटर दूध की जरूरत होगी। इससे एक लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का मौका मिलेगा। साथ ही 300 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। प्लांट के संचालन में 1,500 अन्य लोग शामिल होंगे। सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में गीडा में निवेश का प्रवाह बढ़ा है। गैलेंट, अंकुर टीएमएक्स, वरुण वेब्रेज, पेप्सिको, कीऑन इंडस्ट्रीज और तत्वा प्लास्टिक जैसी कंपनियों के निवेश ने गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की एक नई लहर ला दी है। इससे रोजगार के नये अवसर पैदा हुए हैं। योगी ने कहा कि पहले गीडा सहजनवा के कुछ गांवों तक ही सीमित था।
यह भी पढ़ें-कर्नाटक में 50 करोड़ की बरामदगी, बीजेपी बोली-कब तक चुप रहेंगे राहुल
आज हम इसका विस्तार धुलिया तक कर रहे हैं। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है। दोनों एक्सप्रेस-वे के निकट औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इससे ढेर सारी नौकरियाँ और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि निवेश करने वाले उद्यमियों को किसी प्रकार का संकट न हो, इसके लिए प्रशासन को पूरी सतर्कता बरतनी होगी। उद्योग की जरूरतों के अनुरूप स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ना होगा। इसके लिए आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिग्री कॉलेजों के छात्रों को सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों से जोड़ा जाना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)