CM यादव का बड़ा ऐलान , 17 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

43
cm-yadav

Bhopal: मध्‍य प्रदेश में देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद सुसज्जित रथ पर सवार होकर निरीक्षण किया।

प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

समारोह में मुख्‍यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मप्र की विकास यात्रा का उल्‍लेख किया। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि, राज्‍य सरकार प्रधानमंत्री के अनुसार चार मिशन पर कार्य कर रही है। हमारा लक्ष्‍य गरीबों का विकास और युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। वहीं इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास को लेकर बातचीत की।

एमपी के विकास को लेकर की बातचीत 

बातचीत के दौरान सीएम यादव ने कहा कि, मप्र में भी एक नवंबर से युवा शक्ति, गरीब कल्‍याण, किसान कल्‍याण और नारी सशक्तिकरण मिशन लागू किया जा रहा है। मप्र सरकार का लक्ष्‍य है कि प्रशासन जनोन्‍मुखी हो। नागरिक विकाासऔर सामाजिक सद्भाव में साझेदार बने। इसके साथ ही गरीबों के कल्‍याण की योजनाएं राज्‍य के अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचे।

17 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि, मप्र का बजट अगले 5 वर्ष में दोगुना करने का लक्ष्‍य रखा गया है। इस दिशा में सरकार काम भी कर रही है। मध्‍य प्रदेश केंद्र सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण में निरंतर विकास लक्ष्‍य हासिल करने वाले तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्‍य में शामिल है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि, मध्‍य प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से 60 से ज्‍यादा औद्योगिक इकाइयां लगाई जा रही हैं। इनके माध्‍यम से 17 हजार से अधि‍क युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध हो सकेंगे। इसके साथ ही खजुराहो में देश का पहला पारंपरिक कला गुरुकुल आरंभ किया जाएगा। बता दें, मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)