प्रदेश छत्तीसगढ़

सीएम आज करेंगे 700 बेड वाले अस्पताल का भूमिपूजन, 325 करोड़ से होगा निर्माण

dr-bhimrao-ambedkar-hospital-raipur रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज (शनिवार) सुबह 11.30 बजे पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के हीरक जयंती कार्यक्रम के तहत रायपुर मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध डॉ. बी.आर. अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल (Dr. Bhim Rao Ambedkar Memorial Hospital) के अंतर्गत 700 बिस्तरों वाले एकीकृत नवीन अस्पताल भवन का भूमिपूजन करेंगे। इस भवन का निर्माण 325 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंहदेव करेंगे। मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज के "डायमंड जुबली समारोह" के उद्घाटन के साथ "छत्तीसगढ़ इंटर मेडिकल कॉलेज टेबल टेनिस टूर्नामेंट" का भी उद्घाटन करेंगे।

आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नये एकीकृत अस्पताल भवन के निर्माण से राज्य के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस परिसर में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इस अस्पताल के निर्माण से राजधानीवासियों को आधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुविधा मिल सकेगी। ये भी पढ़ें..सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, हथकरघा संघ करेगा स्कूलों में गणवेश आपूर्ति

7 मंजिलों का होगा अस्पताल

डॉ. भीमराव स्मृति चिकित्सालय रायपुर में बनने वाले 700 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में बेसमेंट फ्लोर, लोअर ग्राउंड फ्लोर और ग्राउंड फ्लोर के अलावा सात मंजिलें होंगी। इस अस्पताल में मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सभी सुविधाएं मिलेंगी। इस एकीकृत नये अस्पताल भवन का निर्माण 70 हजार 896 वर्ग मीटर में किया जायेगा। भवन में अग्निशमन प्रणाली, एचवीएसी प्रणाली, आईबीएमएस प्रणाली आदि का प्रावधान किया गया है। भवन का बेसमेंट फर्श 8828 वर्ग मीटर, भूतल 7500 वर्ग मीटर, पहली मंजिल से पांचवीं मंजिल तक 7274 वर्ग मीटर, छठी मंजिल एट्रियम छत संरचना के साथ 8728 वर्ग मीटर, सातवीं मंजिल 640.57 वर्ग मीटर होगी। नींव को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भविष्य में सातवीं मंजिल और आठवीं मंजिल को जरूरत की दृष्टि से विकसित किया जा सके। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)