आज बिलासपुर व दुर्ग के दौरे पर रहेंगे सीएम, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

11

cm-bhupesh-baghel

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सोमवार को दो जिलों बिलासपुर और दुर्ग के दौरे पर रहेंगे। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बिलासपुर जिले के विधानसभाओं में आयोजित मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बिल्हा में संकल्प शिविर में शामिल होंगे। दोपहर 1.10 बजे तखतपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे बिलासपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे।

इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) दुर्ग जिले के दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पाटन के श्रावण मास के आखिरी सोमवार को कौही गांव में स्वयंभू शिवलिंग पर विशाल जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे। बोल बम कांवर समिति एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से रूद्राभिषेक एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लिफ्ट सिंचाई योजना (लागत 7 करोड़) का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें..ED लोकतंत्र के लिए खतरा! CM बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर…

युवा कांग्रेस की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला युवा कांग्रेस की मासिक समीक्षा बैठक राजीव भवन धमतरी में आयोजित की गई। बैठक जिला प्रभारी आस मोहम्मद, धमतरी विधानसभा प्रभारी आशीष द्विवेदी के मार्गदर्शन और जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी के नेतृत्व में हुई।  बैठक में पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा उपस्थित रहे और युवाओं का उत्साहवर्धन किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा युवाओं के लिए किए गए कार्यों से छत्तीसगढ़ का हर युवा बहुत खुश है और वे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने उनकी समस्याओं को समझा और उनसे संवाद कर उनका निराकरण किया। बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो की समीक्षा की गयी। जिले के सभी नौ प्रखंडों में अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है। अध्यक्ष पद के सभी दावेदारों ने प्रभारियों से वन टू वन चर्चा कर अपनी दावेदारी पेश की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)