प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

Panna Gaurav Diwas: पन्नावासियों को आज कई सौगातें देंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Chouhan भोपाल : पन्नानगर का पहला गौरव दिवस (Panna Gaurav Diwas) एवं छत्रसाल महोत्सव सोमवार को मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय गौरव दिवस एवं छत्रसाल महोत्सव कार्यक्रम का आज सोमवार को अंतिम दिन है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम, नगरबाग मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पन्नावासियों को गौरव दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पन्ना का गौरव दिवस (Panna Gaurav Diwas) आज मनाया जायेगा। साथ ही पन्ना वासियों को दो बड़ी सौगातें मिलेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, पार्टी नेतृत्व एवं पन्ना की जनता धूमधाम से मनायेगी। क्षेत्र में कृषि के विकास और युवाओं को नए अवसर देने के लिए पहला उपहार पन्ना में कृषि महाविद्यालय का शिलान्यास होगा। ये भी पढ़ें..Madhya Pradesh: शाम के बाद बदला मौसम, झमाझम बारिश व आंधी से गिरा तापमान उन्होंने कहा कि दूसरी सौगात खजुराहो से सीधी तक बन रही रेलवे लाइन है, जिसके लिए पन्ना रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास किया जाएगा। पन्ना रेलवे स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य सरकार के मंत्री कमल पटेल, ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, रामकिशोर सहित वरिष्ठ नेतृत्व वर्चुअली शामिल होंगे। कांवरे कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विष्णुदत्त शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह होंगे। इस अवसर पर मुंबई की पार्श्व गायिका कविता पौडवाल द्वारा एक आकर्षक प्रस्तुति भी दी जानी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)