406 मोबाइल पशु चिकित्सा एम्बुलेंस को सीएम आज दिखाएंगे हरी झंडी

5

veterinary-ambulances-shivraj-singh-chauhan

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड (Bhopal’s Lal Parade Ground) पर गौरक्षा संकल्प सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। साथ ही प्रदेश के शहरी क्षेत्रों सहित सभी विकासखंडों के लिए 406 पशु चिकित्सा एम्बुलेंस (Veterinary Ambulance) को रवाना करेंगे।

पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Prem Singh Patel) कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि गौ-संवर्धन बोर्ड कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि (Swami Akhileshwaranand Giri) कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

एम्बुलेंस में मौजूद रहेंगे आधुनिक उपकरण –

उल्लेखनीय है कि मोबाइल पशु चिकित्सा एम्बुलेंस (Veterinary Ambulance) केन्द्र एवं राज्य शासन की संयुक्त योजना है। एम्बुलेंस संचालन में प्रतिवर्ष लगभग 77 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। एम्बुलेंस में पशु उपचार, शल्य चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, रोग परीक्षण आदि के लिए सभी संबंधित उपकरण मौजूद रहेंगे। कॉल सेंटर के Toll free number “1962” पर कॉल कर पशुपालक अपने घर पर ही पशु चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे। एम्बुलेंस में पशुओं को तत्काल इलाज मुहैया कराने के लिए एक पशु चिकित्सक, पैरावेट और सहायक सह-चालक रहेंगे। एम्बुलेंस राज्य स्तरीय कॉल सेंटर (State Level Call Centre) से जुड़ी रहेंगी।

ये भी पढ़ें..मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने दी अच्छी खबर, देखिए क्या है रिपोर्ट

गौवंश के वध पर सात साल की सजा –

गौवंश संरक्षण मध्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। राज्य में गौवंश का वध करने पर 7 साल की जेल का नियम है। बता दें कि गौवंश के संरक्षण व रक्षा के लिए सख्त कानून लागू करने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश पूरे देश में अग्रणी है। राज्य में 1762 गौशालाएं हैं, जिनमें 2 लाख से अधिक गौवंशों की देखरेख की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)