HP: सरकारी कामकाज में AI का होगा इस्तेमाल, सीएम ने IIT से मांगा सहयोग

0
12

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने हिमाचल प्रदेश में सरकारी कामकाज में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ से सहयोग मांगा है।

गुरुवार देर रात शिमला में आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा और आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu)  ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। सरकारी कामकाज में दक्षता और लोगों को लाभ प्रदान करना।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने राज्य में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित करने के लिए भी उनके सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पालमपुर को आईटी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है। इससे राज्य में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें..फूड फेस्टिवल में श्री अन्न से बने पकवानों का लें मजा, कांगड़ा में कल…

पर्यटन से रोजगार बढ़ाने की कवायद –

हिमाचल सरकार प्रदेश में हरित पर्यटन बढ़ाने पर भी जोर दे रही है। इस साल सरकार ईको-टूरिज्म पर 4 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिससे पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने कांगड़ा जिले के पोंग बांध में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को शुरू करने के लिए 70 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)