खूंटी (Khunti): मुख्यमंत्री हेमंत सोरन 15 दिसंबर को खूंटी आयेंगे। इसकी तैयारी के लिए सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने, सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने, यातायात व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारी पहले से ही पूरी कर लें।
यह भी पढ़ें-Delhi LG ने 13 सहायक लोक अभियोजकों की पदोन्नति को दी मंजूरी
कार्यक्रम को लेकर डीसी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को कोर्ट मैदान की मुकम्मल साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के अलावा सभी जन प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, कोर्ट मैदान में पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम सहित अन्य व्यवस्था यथाशीघ्र दुरुस्त करायी जाये। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था, हेलीपैड एवं सभी तैयारियां दुरुस्त रखें। उपायुक्त ने लाभुकों के बीच वितरित की जाने वाली परिसंपत्तियों की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)