प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

शिव नगरी काशी पहुंचे शिवराज, दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के लिए मांगी समृद्धि

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने उत्तरप्रदेश प्रवास के दौरान पौराणिक नगर वाराणसी (बनारस /काशी) के विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर दर्शन लाभ लिये। मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह भी उनके साथ उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री चौहान ने सपत्नीक महादेव का विधि-विधान से पूजन किया और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने काशी के विश्वनाथ कॉरिडोर में स्थापित लोकमाता श्रद्धेय अहिल्याबाई होल्कर के चरणों में भी नमन किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि काशी के विश्वनाथ कॉरिडोर में स्थापित शिव भक्त, लोकमाता श्रद्धेय अहिल्याबाई होल्कर जी के चरणों में प्रणाम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। लोकमाता का संपूर्ण जीवन जनसेवा, देशभर में मंदिरों, धर्मशालाओं और धार्मिक स्थलों के निर्माण में व्यतीत हुआ। माता का काशी से बहुत पुराना नाता है।

ये भी पढ़ें..29 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे भूपेंद्र सिंह, नवनियुक्त अध्यक्ष का होगा...

उन्होंने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी को मुगल शासक औरंगजेब द्वारा मंदिर विध्वंस के पश्चात काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह सुखद है कि लगभग 250 वर्षों पश्चात बाबा भोलेनाथ की कृपा से मा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को भी इस अद्वितीय सुख की प्राप्ति हुई। शिव भक्त, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी का आशीर्वाद सर्वदा हम सब पर बना रहे। लोकमाता के दिखाये सेवा पथ पर चलते हुए मैं जनसेवा और जगत के कल्याण के पवित्र ध्येय को पूर्ण कर सकूं, यही कामना करता हूं। उन्होंने अगले ट्वीट में कहा-"ॐ नम: शिवाय!" तीनों लोकों से न्यारी काशी के विश्वनाथ मंदिर में देवाधिदेव महादेव के पूजन एवं दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रभु से यही प्रार्थना कि हर घर-आंगन में सुख, समृद्धि एवं आनंद हो, सबका मंगल एवं कल्याण हो। ।। हर हर महादेव ।।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…