Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशकस्तूरबा और मौलाना अबुल कलाम की पुण्यतिथि पर CM शिवराज ने दी...

कस्तूरबा और मौलाना अबुल कलाम की पुण्यतिथि पर CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

भोपाल : स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता और देश सेवा के महाव्रत में हमेशा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथी रहे कस्तूरबा गांधी ‘बा’ शिक्षाविद मौलाना अबुल कलाम आजाद की आज पुण्यतिथि है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन दोनों महानुभावों को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री चौहान ने मौलाना अबुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। आपकी शिक्षाएं और आदर्श जीवन आने वाली पीढ़ियों को देश और समाज की सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

यह भी पढें-मध्य प्रदेश के सतना में गृह मंत्री अमित शाह का दौरा, कोल जनजाति महाकुंभ…

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में राष्ट्र की प्रेरणास्रोत कस्तूरबा गांधी बा को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शक्ति की ज्योति श्रद्धेय कस्तूरबा गांधी ‘बा’ की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। भारत माता को गुलामी से मुक्त कराने के संकल्प में बापू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले आप सदैव राष्ट्र सेवा के प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें