सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूरी कैबिनेट के साथ देखी The Kerala Story, फिल्म की टीम भी रही मौजूद

19

cm-shivraj-singh-watching-the-kerala-story

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिपरिषद के साथ मंगलवार रात आठ बजे लव जिहाद और आतंकवाद पर बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) देखने पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रियों सहित भोपाल में अशोका लेक व्यू के ओपन थियेटर में फिल्म देखी। मुख्यमंत्री चौहान की पत्नी साधना सिंह और अन्य मंत्रियों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। इस मौके पर ‘द केरला स्टोरी’ की अभिनेत्री अदा शर्मा और निर्माता-निर्देशक विपुल शाह भी मौजूद थे।

दरअसल, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) की टीम अदा शर्मा और विपुल शाह के साथ मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंची और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने टीम को अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान भी उपस्थित थीं। इसके बाद मुख्यमंत्री सपत्नी ड्राइव-इन सिनेमा में फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) देखने गये। उन्होंने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों के साथ फिल्म देखी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फिल्म देखने के बाद फिल्म की टीम के सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

सीएम ने कहा- उद्देश्यपूर्ण फिल्म

इस मौके पर CM चौहान ने कहा कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। झूठे प्यार के जाल में फंसकर हमारी बेटियां अंधेरी दुनिया में पहुंच जाती हैं, जिससे उनका जीवन नर्क बन जाता है। उन्हें राष्ट्र विरोधी कृत्यों में फंसाया जाता है। यह एक बहुत ही उद्देश्यपूर्ण फिल्म है।

ये भी पढ़ें..मप्र में बनेगा कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड, CM शिवराज का ऐलान,

समाज को जगाने की जरूरत –

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री तुलसी सिलावट और जगदीश देवड़ा ने द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म देखी। मंत्री सारंग ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से समाज को जगाने की जरूरत है। इस तरह की समस्याओं के पीछे कांग्रेस और वाम दलों के लोग लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)