भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि आज शारदीय नवरात्रि के पहले दिन पीतांबरा माई से आशीर्वाद लेकर दतिया विधानसभा में चुनाव अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि पीताम्बरा माई के आशीर्वाद से भाजपा पूरे प्रदेश में जीत का नया इतिहास रचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार गरीबों के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सरकार की नीतियों का परिणाम है कि हमारा प्रदेश विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रविवार को दतिया से डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में चुनावी सभा एवं लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मंदिर में मां पीतांबरा के दर्शन-पूजन कर चुनाव अभियान की शुरुआत की।
कांग्रेस शासन में सिर्फ विनाश और तबाही
मुख्यमंत्री चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दतिया से भाजपा प्रत्याशी एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार बनी, वहां-वहां विनाश हुआ है। कांग्रेस राज में बड़े पैमाने पर हत्याएं हुईं। डकैत मासूम लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या करते थे, अपहरण करते थे, खड़े-खड़े पीटते थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं ग्वालियर आया था और एक ही बात कही थी कि या तो मध्य प्रदेश में डकैत होंगे या फिर शिवराज सिंह चौहान होंगे, दोनों एक साथ नहीं रह सकते और आज डकैतों का नामो-निशान नहीं है।
ये भी पढ़ें..आदिवासी बहनों को चप्पल पहना रहे तो इनके सीने में चुभ रहे कांटे, शिवराज…
बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने देंगे
मुख्यमंत्री ने दतिया में आयोजित महिला सम्मेलन में लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस केवल शोर मचाती थी कि फॉर्म भरवा रहे हैं और पैसा देंगे, लेकिन हमने तीन महीने में ही योजना बनाकर पैसा ट्रांसफर कर दिया। योजना की शुरुआत एक हजार रुपये से की गई थी, लेकिन मन में आया कि लाड़ली बहनों के आंसू पूरी तरह पोंछ दिए जाएं और फिर इसकी राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई और आने वाले समय में खातों में 3000 रुपये जमा किए जाएंगे इसे धीरे-धीरे बढ़ाते हुए हर महीने बहनों की संख्या बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि आपका भाई आपके मान-सम्मान की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)