भोपाल: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को हर महीने एक हजार रुपये दिये जा रहे हैं। राज्य सरकार ने इसे बढ़ाकर तीन हजार करने का वादा किया है। रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से प्यारी बहनों को उपहार दिये जायेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में राज्य स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन में लगभग सवा करोड़ लाडली बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की और कहा कि लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) एक सामाजिक क्रांति है। योजना में हर माह दिये जा रहे एक हजार रुपये सिर्फ पैसा नहीं है, यह बहन-बेटियों का सम्मान है। यह योजना बहन-बेटियों के आत्मविश्वास और स्वाभिमान को बढ़ाने, परिवार में उनके महत्व और समाज में उनके सम्मान को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। योजना के तहत बहनों को प्रति माह दी जाने वाली एक हजार रुपये की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रति माह किया जाएगा।
पुष्प वर्षा से बहनों का स्वागत
मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा, 27 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे प्रदेश की बहनों से संवाद का विशेष कार्यक्रम होगा और बहनों को उपहार दिये जायेंगे। मुख्यमंत्र चौहान ने ‘बड़े चलो लाडली बहना’ गीत के साथ राज्य स्तरीय सम्मेलन में सम्मिलित प्रिय बहनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित गीत के साथ कन्या-पूजन कर प्रिय बहनों का सम्मान किया। लाडली बहना सेना के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से बनी विशाल राखी भेंट की।
यह भी पढ़ेंः-Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी
1.25 करोड़ बहनों के खातों में भेजी राशि
मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख बहनों के खाते में लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) की तीसरी किश्त के 1209 करोड़ रूपये अंतरित किये। मुख्यमंत्री ने एक लाख 81 हजार आदिवासी बहनों के खातों में पोषण आहार हेतु आहार अनुदान योजना के अंतर्गत 18 करोड़ 16 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। पिछले दो महीनों में बहनों के खातों में 2 हजार 419 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)