भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि देश की स्वतंत्रता की अमृत काल में मानो हमारे इंदौर में अमृत बरस रहा हो। विश्व भर से हमारे अतिथि पधारे हुए हैं। इंदौर भी अपने अतिथियों का अपनी संस्कृति और परंपराओं के अनुरूप स्वागत और सत्कार कर रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीछे आज संपूर्ण देश खड़ा है। आपने स्वच्छता का आह्वान किया तो देश स्वच्छता के प्रति जागृत हुआ और इंदौर ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। प्रवासी भारतीय दिवस पर पधारे सभी अतिथियों का दोनों बाहें फैलाकर स्वागत करता हूँ। मध्यप्रदेश ने स्वागत में अपने दिल के दरवाजे भी खोले हैं और घर के दरवाजे भी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया, इसमें आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश सहभागिता करेगा। देश को 2026 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाना है। मध्यप्रदेश को $550 बिलियन की इकॉनमी बनाएंगे। इंदौर में अद्भुत उमंग और उत्साह का वातावरण है। इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए कल इंदौर में ग्लोबल गार्डन बनाया है। 66 देशों के प्रवासी भाइयों व बहनों ने इंदौर की जनता के साथ पेड़ लगाने का काम किया है।
यह भी पढ़ें-यमुनानगर: पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी संघ सड़कों पर…
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नए शक्तिशाली, वैभवशाली, गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के एक-एक मंत्र को मध्यप्रदेश ने अक्षरश: साकार करने का प्रयास किया है। आज भारत पूरी दुनिया को शांति और प्रेम का संदेश दे रहा है। हमारा संकल्प है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत आर्थिक शक्ति, ज्ञानशक्ति और आत्मनिर्भर शक्ति बनें तथा लगातार आगे बढ़े।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)