बागेश्वर धाम पहुंचे सीएम शिवराज, नवविवाहिता को दी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं

0
65

भोपाल : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाशिवरात्रि के अवसर पर हनुमंत कथा के दौरान 121 कन्याओं का विवाह कराया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अवसर पर बागेश्वर धाम पहुंचे और श्री हनुमंत कथा एवं 121 कन्याओं के विवाह समारोह में शामिल हुए. उन्होंने लाडली बेटियों के नवविवाहित जीवन की कामना की और पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और वन मंत्री कुवर विजय शाह भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बागेश्वर धाम ज्ञान, भक्ति और कर्म का त्रिवेणी संगम है. आपका संकल्प गौशाला और जनसेवा का है। मैं इस पुनीत संकल्प को प्रणाम करता हूँ। सेवा के जितने भी कार्य मैंने यहां देखे हैं, वे सभी अद्भुत हैं। मैं अपनी बेटियों की शादी में आकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। आज मेरा मन अद्भुत आनंद और आनंद से भर गया है।

यह भी पढ़ें-मेयर चुनाव को लेकर केजरीवाल ने LG को भेजा प्रस्ताव, इस तारीख को मिलेगा…

उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी ठीक से हो इसके लिए हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई है। सरकार का धर्म है कि अगर माता-पिता बेटी की शादी ठीक से नहीं करवा सकते तो सरकार करवाए। इसके साथ ही हमने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई और तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर एक बेटी लखपति ही जन्म लेगी। आज प्रदेश में 44 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। जिनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक की व्यवस्था सरकार करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मां-बहनें मजबूत होंगी तो परिवार, समाज, राज्य और देश मजबूत होगा। बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमने लाड़ली बहना योजना बनाई है। इसके तहत बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। मेरी बहनें इस योजना के तहत प्राप्त राशि का सदुपयोग करेंगी, यदि पति या परिवार के पुरुष सदस्य दुरुपयोग करने की कोशिश करते हैं, तो बहनें इस राशि को घर की उन्नति में लगाएंगी, मुझे पूरा विश्वास है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)