CM शिवराज ने राजमाता सिंधिया और डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

0
31

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने निवास स्थित सभागार में त्याग, सेवा और समर्पण की प्रतिपूर्ति राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजवादी नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “परम श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी को जयंती पर सादर नमन करता हूं। आप संकल्प और ममता की प्रतिमूर्ति थीं। आपके संरक्षण में लाखों राष्ट्र सेवकों को देश के प्रति समर्पण के संस्कार मिले। आपके चरणों में प्रणाम। “मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “यह मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी का सानिध्य मिला और उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। अम्मा महाराज जी के चरणों में प्रणाम और यही संकल्प कि आपके स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण के स्वप्न को साकार करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी में गोलीबारी, दिव्यांग वृद्ध गम्भीर रुप…

डॉ. लोहिया को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नागरिक अधिकारों और कर्तव्य के प्रति जागृति के साथ आपने लोकतांत्रिक मूल्यों के जीवन समर्पित कर दिया। आपके विचार सामाजिक समरसता के प्रेरणास्रोत हैं।”

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें