भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने प्रदेश की जनता को रविदास जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि संत रविदास का भजन “प्रभु तुम चंदन हम पानी” मुझे बचपन से ही प्रेरणा देता रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को अपने ट्वीट संदेश के माध्यम से संत रविदास की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए लिखा, ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा- संत रविदास। अपने तेजस्वी विचारों और आदर्श जीवन से समाज में प्रेम, समरसता और भाईचारे की मंगलमय ज्योति प्रज्वलित करने वाले संत शिरोमणि श्रद्धेय रविदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मानवता के कल्याण का संकल्प आपके सद्विचारों से ही सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें-अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए बड़े बदलाव, अब सेना में नौकरी पाना होगा मुश्किल…
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, ‘संत रविदास जी ने कहा कि हरि नाम का जाप करो, श्रम से अपनी आजीविका कमाओ और श्रम से जो कुछ भी मिले, उसे भगवान और जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित कर दो। उनका भजन “प्रभु जी तुम चंदन हम पानी” मुझे बचपन से ही प्रेरणा देता रहा है। गरीबों की सेवा ही उनके चरणों की सच्ची पूजा होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)