Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP: CM शिवराज 17 जुलाई को करेंगे 'स्कूल चलें हम अभियान 2023'...

MP: CM शिवराज 17 जुलाई को करेंगे ‘स्कूल चलें हम अभियान 2023’ का शुभारंभ

Announcement of CM Shivraj in Jat Mahakumbh

भोपाल : मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान 17 जुलाई को ”स्कूल चलें हम अभियान 2023” का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम शाजापुर जिले के गुलाना में नवनिर्मित सीएम राइज स्कूल में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुलाना में 42 करोड़ रुपये की लागत से बने प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण भी करेंगे। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने मंगलवार को दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे से दूरदर्शन एवं आकाशवाणी एवं अन्य मीडिया माध्यमों पर किया जायेगा, जो प्रदेश के सभी जिलों के सभी सरकारी स्कूलों में दिखाया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने “स्कूल चलें हम अभियान 2023” के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। कार्यक्रम दिवस पर सभी स्कूलों में एसएमडीसी, एसएमसी और अभिभावक-शिक्षक बैठकों की विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी। इनमें विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों एवं जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें-Manipur violence: सुप्रीम कोर्ट ने किया सेना और अर्धसैनिक बल तैनात करने से इनकार

“स्कूल चलें हम अभियान” को जन आंदोलन में बदलने के लिए 17 से 19 जुलाई तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में जनभागीदारी से “भविष्य से मिलन” कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इसमें छात्रों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध और सम्मानित लोग, स्थानीय हस्तियाँ आदि प्रेरक की भूमिका में छात्रों से मिलेंगे, अपने अनुभव साझा करेंगे और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करेंगे।

अन्य इच्छुक व्यक्ति भी प्रेरक के रूप में कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें https://www.educationportal.mp.gov.in/mpsch/ लिंक के जरिए 17 से 19 जुलाई के बीच अपनी सुविधानुसार किसी एक दिन और स्कूल का चयन करना होगा। कलेक्टर 17 जुलाई को जिले के सभी प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों को एक पीरियड अध्यापन के लिए स्कूल आवंटित करेंगे। विद्यालयों में आमंत्रित व्यक्ति विद्यार्थियों को विद्यालय उपयोग की वस्तुएं भी भेंट कर सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें