CM शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा में रखी रामराजा लोक की आधारशिला, निर्माण पर खर्च होंगे इतने करोड़

23

cm-shivraj-ramraja-lok-in-orchha

निवाड़ीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवाड़ी जिले के ओरछा में भव्य और अलौकिक श्री रामराजा लोक (Ramraja Lok) की आधारशिला रखी। बुन्देलखण्ड की अयोध्या निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा है, यहां राम को भगवान के रूप में नहीं बल्कि राजा के रूप में पूजा जाता है। यहां राज्य सरकार महाकाल लोक की तरह श्री रामराजा लोक का निर्माण करने जा रही है। इसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री रामराजा मंदिर परिसर में श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन किया और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

81 करोड़ की लागत से होगा रामराजालोक का भव्य निर्माण

भगवान श्री राम की नगरी ओरछा में 81 करोड़ रुपये की लागत से श्री रामराजा मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर श्री रामराजालोक (Ramraja Lok) का भव्य निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांव के मंदिरों में भगवान से बारिश के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना और पूजा के साथ-साथ काम भी करेंगे।

ये भी पढ़ें..मल्लिकार्जुन खड़गे का भीलवाड़ा दौरा कल, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

अगर बारिश की कमी के कारण संकट हो तो घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ी है, बांध भरे नहीं हैं लेकिन हम हर तरह के संकट से निपटने के लिए तैयार हैं। हमारी सरकार किसानों और प्रदेश के सभी लोगों को हर संकट से बाहर निकालेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने अछरू माता की स्तुति करते हुए कहा, ”सूखे से डरने की जरूरत नहीं है- हम हर स्थिति का मिलकर मुकाबला करेंगे।

उल्लेखनीय है कि निवाड़ी जिले में ओरछा का मुख्य केंद्र श्री रामराजा मंदिर है। इसका निर्माण तत्कालीन बुंदेला शासकों ने करवाया था। ओरछा को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है। ओरछा का केंद्रबिंदु श्री राम राजा मंदिर है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भावनाओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ओरछा स्थित श्री रामराजा मंदिर में श्री रामराजा लोक का विकास किया जाएगा।

 लगभग 2.86 एकड़ में फैला हुआ है रामराजा मंदिर परिसर

श्री रामराजा मंदिर (Ramraja Lok) परिसर लगभग 2.86 एकड़ में फैला हुआ है। मंदिर के आसपास लगभग 12 एकड़ क्षेत्र में श्री रामराजा लोक विकसित किया जाएगा। श्री रामराजा लोक प्रवेश द्वार पर भव्य दरबार गलियारे से प्रारंभ होगा। 41 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर परिसर में श्री रामराजा सार्वजनिक प्रवेश द्वार के साथ प्लाजा का विकास, प्रसादालय, कतार परिसर, श्री जानकी मंदिर परिसर का विकास, फूड प्लाजा, आसपास की दुकानों का पुनर्वास, भीड़ प्रबंधन, दुकानों का सौंदर्यीकरण और श्री केश टक्कर मारना। श्री रामराजा के दरबार के वर्णन के साथ गलियारा और प्रांगण विकसित किया जाएगा, जिसमें बचपन की घटना का वर्णन किया जाएगा।

प्रांगण में रामायण से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण वस्तुओं का उपयोग किया जाएगा। सुंदर कमल नेत्रों से प्रेरित कमल स्तंभ और पुष्पक विमान देखने को मिलेंगे। इस दुनिया में स्थानीय वास्तुकला, मंदिर प्रांगण और ऐतिहासिक इमारतों का अनूठा रूप स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। श्री रामराजा लोक की वास्तुकला बुन्देलखण्ड की प्रामाणिकता एवं अखण्डता का उदाहरण होगी। श्री राम के बाल रूप और राजा राम के दरबार के वर्णन सहित गलियारे और प्रांगण का विकास 6.25 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और श्री राम राजा मंदिर के पुरातात्विक महत्व के भवनों का संरक्षण 20 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)