Home फीचर्ड CM शिवराज ने प्रदेश की युवा नीति का किया शुभारंभ, युवा पोर्टल का...

CM शिवराज ने प्रदेश की युवा नीति का किया शुभारंभ, युवा पोर्टल का भी उद्घाटन

Shivraj yuva policy portal

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद दिवस के अवसर पर भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित युवा महापंचायत में राज्य की युवा नीति का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर रिमोट का बटन दबाकर युवा पोर्टल का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के मंच से उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर तथा अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित युवा महापंचायत में भाग लेने आये सभी युवा प्रतिभागियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में प्रदेश की युवा नीति का शुभारंभ किया और युवा पोर्टल का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम को काव्यात्मक अंदाज में संबोधित करते हुए कहा, ”शहीदों की चिताओं पर हर साल मेले लगेंगे, देश के लिए मर मिटने वालों की यही निशानी रहेगी. अमर शहीदों के चरणों में मैं शत शत नमन करता हूं। ”क्योंकि हमारा देश आजाद हुआ था, लेकिन आजादी के बाद हमें सिखाया गया कि आजादी एक परिवार लेकर आया है।’

इस मौके पर उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि आने वाले समय में हिंदी में मेडिकल की सीटें आरक्षित की जाएंगी। सरकारी स्कूल के बच्चों को पांच फीसदी आरक्षण देकर नीट में अलग मेरिट लिस्ट बनेगी। उन्होंने कहा कि 12वीं और स्नातक के बाद पढ़ाई छोड़ देने वाले, नौकरी नहीं मिलने वालों के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल अर्जन योजना शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं अंग्रेजी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन अगर अंग्रेजी अनिवार्य है तो मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। जब प्रतिस्पर्धा की बात आती है तो नीट में सरकारी स्कूलों के बच्चे पीछे रह जाते हैं। अब हम नीट रिजल्ट के आधार पर दो मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री मेधावी योजना की शुल्क सीमा छह लाख रुपये थी, मैं इसे बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें-घर लौटने की खुशी में प्लेन ही चली दारू पार्टी ! फिर किया जमकर…

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मन में एक समस्या है। देश आजाद होने के बाद जब तत्कालीन सरकारों ने हमें आजादी का इतिहास पढ़ाया तो उन्होंने हमें सिर्फ एक परिवार के बारे में बताया। पं. नेहरू जी को भारत की आजादी मिली, इंदिरा गांधी को मिली, गांधी जी को मिली…। मैं गांधी जी के योगदान को नमन करता हूं, लेकिन हम महारानी लक्ष्मी बाई, तात्या टोपे, लाला हरदयाल, खुदीराम, अशफाक उल्ला खां, वीर सावरकर को भूल गए हैं… उनकी मजार पर एक भी दीया नहीं था, जिसके खून से आजादी मिली हो. देश में शहीदों के कफ़न बेचने वालों की कब्रें जगमगा उठीं। देश को आजादी का इतिहास ठीक से पढ़ाया भी नहीं गया, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने आजादी का सही इतिहास पढ़ाने का फैसला किया।

युवा महापंचायत में फिल्मों में कई सुपरहिट गाने देने वाले मेघदीप बोस ने मंच से अपना अनुभव साझा किया। ओलंपियन विवेक सागर प्रसाद ने भी अपना अनुभव साझा किया। विवेक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मेरा घर और नौकरी दोनों का सपना पूरा किया है। खेल जितना आसान लगता है उतना आसान नहीं है। खेल में काफी गुंजाइश है। मुख्यमंत्री चौहान ने खेलों को बढ़ावा दिया है। इस मौके पर 22 साल की उम्र में वेंचर शुरू करने वाले अनुभव दुबे ने कहा कि अब हम गोरों (विदेशी आउटलेट्स) की फ्रेंचाइजी नहीं लेंगे, अब हम अपनी फ्रेंचाइजी शुरू करेंगे। अनुभव ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की सोच को सलाम किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version