बुधनी में CM शिवराज देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, मेडिकल कॉलेज का करेंगे भूमिपूजन

16

CM Shivraj

सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (रविवार) अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी की जनता को 1007 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे। जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधनी मेडिकल कॉलेज, भैरूंदा-रेहटी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बुधनी में आयोजित तिरंगा यात्रा में भी शामिल होंगे। दिव्यांग हितग्राहियों को कृत्रिम अंगों का वितरण एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बुधनी में 714 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे. मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ 500 बेड का अस्पताल, 60 सीट का नर्सिंग कॉलेज और 60 सीट का पैरामेडिकल कॉलेज का भी निर्माण किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद आसपास के लोगों के साथ-साथ बैतूल, इटारसी, हरदा, नर्मदापुरम, पिपरिया और सीहोर के नागरिकों को भी बुधनी में ही उच्च स्तरीय इलाज मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें-Lucknow: राजभवन के गेट पर गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस

बुधनी में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज का क्षेत्रफल लगभग 40 एकड़ का विशाल परिसर होगा। परिसर में एक अस्पताल, छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर होंगे। मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज भी चलेगा. यहां 60 सीटों और 60 नर्सिंग सीटों वाला पैरामेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। इस कॉलेज में विभिन्न बीमारियों पर शोध भी होगा। कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के लिए 180 सीटों वाला ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 12.35 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 1.00 बजे बुधनी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4:15 बजे बुधनी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)