Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डरणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर भड़के शिवराज, बोले- 'क्या यही...

रणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर भड़के शिवराज, बोले- ‘क्या यही मोहब्बत की दुकान है’

CM Shivraj-Randeep Surjewala

भोपालः कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) के राक्षस वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आक्रामक हो गई है। बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस और रणदीप सुरजेवाला पर जमकर हमला रहें हैं। इस कड़ी में अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी जुड़ गया है। सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या आप मोहब्बत की दुकान चलाने वालों को राक्षस मानते हैं?

सोमवार को सुरजेवाला (Randeep Surjewala) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूछा कि क्या भारतीय जनता पार्टी को वोट देने वाले करोड़ों लोग राक्षस हैं? क्या कहते हैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी? क्या आप लोगों को राक्षस मानते हैं? भाजपा के लोग जनता को भगवान मानते हैं। मैं भी हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, इस प्रदेश में रहने वाली जनता हमारी भगवान है और हम उस जनता के पुजारी हैं। आप मुझे राक्षस भी कह रहे हैं और श्राप भी दे रहे हैं। आप जनता को भगवान नहीं मानते। अपने आप को भगवान मानते हो और कोस रहे हो। क्या यह आपकी पसंदीदा दुकान है?

ये भी पढ़ें..Latehar: जमीन विवाद पर CPI(ML) नेता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, FIR

मंत्री विश्वास सारंग बोले-यह कांग्रेस के संस्कार

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता अब उन्हें श्राप देगी है। कांग्रेस के संस्कार और परिपाटी का परिचय दिया गया है। गांधी परिवार सदैव से अपने आप को लोकतंत्र के ऊपर मानता आया है। जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी ने अपमान किया है। राजीव गांधी, सोनिया गांधी ने अपमान किया है। लोकतंत्र में जनता भगवान होती है। गांधी परिवार अभी तक बीजेपी के नेताओं को गाली दे रहा था और अब जनता को गाली दे रहे हैं। लोकतंत्र मैं कहीं भी स्थान नहीं है।

 मान्यता है कि हरियाणा के कैथल में कांग्रेस की जनवादी रैली में वोटिंग सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी पर जोरदार ढांचा तैयार किया था। इस दौरान सुरजेवाला ने जनाब को निशाना बनाते हुए कहा कि ‘जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें