Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डCM शिवराज का बुजुर्गों को बड़ा तोहफा, अब सरकारी खर्चे पर मिलेगी...

CM शिवराज का बुजुर्गों को बड़ा तोहफा, अब सरकारी खर्चे पर मिलेगी ये सेवाएं

Madhya Pradesh CM started air pilgrimage for the elderly

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब प्रदेश के 32 बुजुर्गों को हवाई मार्ग से प्रयागराज जाने का मौका मिला है। बुजुर्ग यात्रियों के एक जत्थे ने रविवार को एक निजी विमान से प्रयागराज के लिए उड़ान भरी। राज्य सरकार ने करीब एक दशक पहले बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की थी।

अभी तक इस योजना के तहत तीर्थयात्रियों को रेल द्वारा विभिन्न स्थानों पर भेजा जाता था, लेकिन अब इस योजना में हवाई सेवा भी जुड़ गई है। प्रदेश के बुजुर्गों का पहला जत्था भोपाल से एयरलिफ्ट कर प्रयागराज लाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें गले से लगा लिया साथ ही यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्यमंत्री ने स्वयं विमान के अंदर जाकर बुजुर्गों को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि राम की कृपा से आप तीर्थों के दर्शन करेंगे और आपका आशीर्वाद हमें और प्रदेश को मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि अगली बार बुजुर्ग जोड़ों को तीर्थ यात्रा पर ले जाया जाएगा. अभी तक एक परिवार का एक ही सदस्य जाता था, अगली बार दादा-दादी भी फ्लाइट में जाएंगे।

यह भी पढ़ें-New parliament inauguration :नए संसद का उद्घाटन PM नहीं राष्ट्रपति करें, बोले राहुल गांधी

सरकार की ओर से दावा किया गया है कि बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को रेल से यात्रा कराने वाला मध्यप्रदेश प्रदेश का पहला राज्य है और अब देश में पहली बार राज्य के बुजुर्गों को हवाई यात्रा कराई जा रही है. तीर्थ यात्रा पर गए 32 बुजुर्गों के समूह में 24 पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। बताया गया है कि जुलाई माह तक राज्य के 25 जिलों के बुजुर्गों को हवाई जहाज से विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी. इनमें प्रमुख हैं शिर्डी, प्रयागराज, गंगासागर, मथुरा-वृंदावन आदि।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें