MP: CM शिवराज ने नवनियुक्त 5,580 शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, पीएम ने दी बधाई

7

shivraj singh

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उमावि, बीएचईएल में शिक्षा सत्र 2023-24 में प्रदेश भर में नवनियुक्त 5,580 शिक्षकों को बधाई देते हुए नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से वर्चुअली जुड़े और नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मैं मध्य प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त 5500 से अधिक शिक्षक भाइयों-बहनों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। भारत की भावी पीढ़ी को आकार देना, आधुनिकता के अनुरूप ढालना और नई दिशा देना आप सभी का दायित्व है। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने उद्बोधन में सभी नवनियुक्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द कहते थे। शिक्षा ही मनुष्य को मनुष्य बनाती है और मनुष्य का अर्थ है चरित्रवान, ईमानदार, सभ्य, मेहनती, देशभक्त और अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए सोचने वाला।

यह भी पढ़ें-अगले सप्ताह बंगाल आएगी UGC की एंटी रैगिंग सेल, जेयू मामले में करेगी जांच!

उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसका पूरा श्रेय मेरे गुरु रतनचंद्र जैन को जाता है। गुरु का अर्थ है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना। शिक्षक बनना कोई आसान काम नहीं है, शिक्षक इंसान को इंसान बनाते हैं। मेरा सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि आप बच्चों की चिंता करें, आप सभी के भविष्य की चिंता करना मेरा काम है। आने वाली पीढ़ियों को बनाने वाले भी आप ही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)