अजमेरः सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह शरीफ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे ने शनिवार को हाजिरी दी। उन्होंने अपने परिवार के साथ मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए । उन्हें दरगाह शरीफ के खादिम सैयद वली मोहम्मद नियाज़ी ने जियारत कराई व दरगाह शरीफ का तबर्रुक दिया ।
ये भी पढ़ें..केजरीवाल ने लगाई घोटालों की झड़ी, श्रमिक घोटाला नई कड़ी- भाजपा का AAP पर तीखा हमला
ख़्वाजा की दरगाह में जियारत करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे ख़ादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी में पहुंची। वहां मौजूद अंजुमन कमेटी के सदर सैयद गुलाम किबरिया व अंजुमन कमेटी के सदस्य मुनव्वर चिश्ती ने उन्हें ओढ़नी ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया व अन्य लोगों की दस्तारबंधी की। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अज़मेर ख़्वाजा साहब की दरगाह शरीफ में आने की दावत दी । लता शिंदे ने कहा कि वे जल्द ही अज़मेर आएंगे ।
प्रशासन ने व्यवस्थाओं का लिया जायज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में जियारत को लेकर पश्चिम बंगाल के प्रशासन की टीम ने शनिवार को दरगाह पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अज़मेर आने के बाद टीम हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहुंची। ख़्वाजा की दरगाह में जियारत को लेकर मुख्यमंत्री की यात्रा का निरीक्षण किया। इस मौके पर अज़मेर एडीएम सिटी भावना गर्ग व प्रोटोकॉल अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 6 दिसम्बर को अजमेर आ रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)