मेट्रो-3 लाइन से सड़कों पर कम होगा ट्रैफिक का दबाव, 90 प्रतिशत काम पूराः शिंदे

8

cm-shinde-inspects-metro-line-3

मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेट्रो-3 मार्ग का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है और मेट्रो रेलवे का यह चरण दिसंबर 2023 के अंत तक पूरा हो जाएगा। मुंबई शहर में ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के लिए सबसे अच्छा पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम होना जरूरी है। मुंबईकरों की यह जरूरत मेट्रो रेल के जरिए पूरी की जाएगी।

मुख्यमंत्री शिंदे ने मंगलवार देर रात चर्चगेट से विधान भवन तक मुंबई मेट्रो- 3 मार्ग का निरीक्षण किया। उस दौरान मुख्यमंत्री शिंदे ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि मुंबई मेट्रो लाइन-3 (कुलाबा-बांद्रे-सिप्ज़) मुंबई के लिए प्रस्तावित पहली और एकमात्र पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन है। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ वैकल्पिक परिवहन सुविधा के लिए इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। इससे ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

ये भी पढ़ें..Maharashtra: अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो की मौत, 21 घायल

शिंदे ने बताया कि मेट्रो-3 रूट को मेट्रो-1, 2, 6 और 9 के साथ-साथ मोनो रेल से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा उपनगरीय रेल लाइन को मुंबई के हवाई अड्डों के अलावा चर्चगेट और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जोड़ा जाएगा। यह मेट्रो-3 रेलवे यात्रियों के समय की बचत करेगी और सड़क पर छह लाख वाहनों को भी कम करेगी, इस मेट्रो लाइन का पहला फेज इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, वहीं अगले साल जून से पहले दूसरा फेज भी पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बृजेश सिंह, मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के निदेशक (परियोजनाएं) सुबोध गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)