जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सुविधाओं के उन्नयन तथा केन्द्रों को पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं सशक्तिकरण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक महिला, बच्चे एवं परिवार तक पहुंचे, ताकि कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
CM Sharma ने की शिक्षा सेतु योजना की समीक्षा
उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश के कुछ क्षेत्रों विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण को दूर करने के लिए दीर्घकालिक कार्ययोजना पर काम करने की जरूरत है। इसी क्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दिए जा रहे पोषण आहार की निरंतर समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को वार्षिक कैलेण्डर तैयार करने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का गहन निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। शिक्षा सेतु योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रॉप आउट बालिकाओं एवं महिलाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जाए।
लाडो प्रोत्साहन योजना से बालिकाओं को मिल रहा है संबलः CM Sharma
मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओं को समुचित शिक्षा एवं संबल प्रदान करने के लिए ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ महत्वपूर्ण है, जिसके तहत हमारी सरकार बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी करने तक एक लाख रुपए की राशि दे रही है। इसके तहत राज्य सरकार जल्द ही एक लाख लाभार्थियों के खातों में एक साथ 2500 रुपए प्रति लाभार्थी की किस्त ट्रांसफर करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना’ के तहत करीब 70 हजार लाभार्थियों को एक साथ 1500 रुपए की अतिरिक्त राशि देने जा रही है।
आंगनबाड़ी के बच्चों को सप्ताह में 3 दिन मिलेगा दूधः CM Sharma
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अमृत आहार (आंगनबाड़ी दूध वितरण योजना) योजना भी जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र शुरू करेगी।
यह भी पढ़ेंः-Jagdalpur News: सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौके पर मौत, युवती की हालत गंभीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभावी कदम उठा रही है। महिलाएं और बच्चे समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं, जिनके उत्थान के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बैठक में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल और प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, प्रशासनिक सचिव महिला एवं बाल विकास महेंद्र सोनी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)