Saturday, October 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeराजस्थानसीएम शर्मा का अधिकारियों को निर्देश, सभी की समस्याओं का हो समाधान

सीएम शर्मा का अधिकारियों को निर्देश, सभी की समस्याओं का हो समाधान

जयपुर: CM Sharma ने शनिवार को भरतपुर जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।

सभी पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए लाभ

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को राहत पहुंचाने वाली केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि समुदाय की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी समस्याओं का भी प्राथमिकता से समाधान किया जाए। शर्मा ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति व्यक्तिगत लाभ व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास की भावना से ही विकसित राजस्थान का संकल्प साकार होगा। इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक डॉ. शैलेष सिंह, बहादुर सिंह कोली व नौक्षम चौधरी सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: गुरु दर्शन मेला में शामिल हुए सीएम साय, गुरु गद्दी को किया नमन

आमजन की हर समस्या का हो समाधान

इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कलेक्टर एवं उपखंड स्तर पर नियमित जनसुनवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आमजन की छोटी से छोटी समस्या का समाधान हो सके। साथ ही अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों की मौके पर ही सुनवाई कर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लंबित प्रकरणों में कमी लाने के साथ ही परिवादियों को राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बजट घोषणाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इनके क्रियान्वयन को लेकर नियमित समीक्षा की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें