Home राजस्थान तनोट माता मंदिर के लिए सीएम शर्मा ने दिए सख्त निर्देश

तनोट माता मंदिर के लिए सीएम शर्मा ने दिए सख्त निर्देश

cm-sharma-gave-strict-instructions-for-tanot-mata-temple

Tanot Mata Temple, जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर (Tanot Mata Temple) न केवल धार्मिक स्थल है, बल्कि राजस्थान के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक भी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मंदिर के मास्टर प्लान के तहत चरणबद्ध तरीके से कार्य कर इसे विश्व स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए।

सीएम शर्मा ने अधिकारियों को दिए निर्देश

शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर तनोट माता मंदिर क्षेत्र के मास्टर प्लान पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर क्षेत्र में अत्याधुनिक विकास कार्य किए जाएं, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को देश के प्रति गर्व महसूस हो और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य मंदिर एवं प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए पूरे परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएं।

यह भी पढ़ेंः-मौसम का बदला मिजाज, पहाड़ियों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश

कई अधिकारी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस बात पर भी ध्यान देने के लिए कहा कि इस काम से यानी मंदिर को पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनाते समय स्थानीय लोगों को इसका लाभ भी मिले और रोजगार एवं आर्थिक अवसर भी उपलब्ध हों। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर क्षेत्र में साहसिक खेलों, डेजर्ट सफारी सहित मंदिर के मास्टर प्लान के तहत बनने वाली सभी अत्याधुनिक सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, प्रशासनिक सचिव पर्यटन रवि जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version