Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाCM Saini बोले- सरकार बना रही लाडवा को मॉडल विधानसभा क्षेत्र

CM Saini बोले- सरकार बना रही लाडवा को मॉडल विधानसभा क्षेत्र

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार लाडवा हलके को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है और इसी योजना के अनुसार धीरे-धीरे लाडवा के विकास की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस हलके के प्रत्येक गांव व वार्ड का लोगों के सुझावों के अनुसार विकास किया जाएगा और नागरिकों की सभी सामूहिक मांगों को सबसे पहले पूरा किया जाएगा।

मथाना के विकास के लिए दी जाएगी धनराशि: CM Saini

मुख्यमंत्री मंगलवार देर सायं लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव मथाना व लाडवा में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले गांव मथाना व लाडवा पहुंचने पर लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव मथाना के विकास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की और लाडवा व मथाना की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा हलके के नागरिकों के आशीर्वाद से उन्हें दूसरी बार प्रदेश की जनता की सेवा करने का मौका मिला है और राज्य सरकार को तीसरी बार सेवा करने का मौका मिला है।

बेहतर होंगी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं: CM Saini

अब सरकार लाडवा के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का भी अविरल गति से विकास करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा को विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में काम किया जाएगा तथा हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में वर्तमान राज्य सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई हैं।

यह भी पढ़ेंः-CM Sukhu ने दोहराया अपना विजन, बोले- जल्द साकार होगा सपना

सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 30-30 गज के 15430 प्लाट दिए हैं तथा अन्य पात्र आवेदकों को भी शीघ्र ही प्लाटों की सौगात दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के हर वर्ग के व्यक्ति को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज तथा मुफ्त डायलिसिस की सुविधा भी दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने लोगों को लूटने का काम किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें