उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

Ram Mandir: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल के साथ किए रामलला के दर्शन

Ayodhya Ram Mandir, अयोध्याः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए। इस दौरान सभी लोग काफी उत्साहित और भक्ति में डूबे नजर आए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल के सदस्य प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, श्रीमती रेखा आर्य, डॉ। धन सिंह रावत और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।

प्रभु राम को नमन कर की पूजा-अर्चना

जहां सीएम धामी और उनके सहयोगियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। यहां से वह राम जन्मभूमि के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों ने अयोध्या धाम में भगवान राम के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री धामी भावुक हो गये। सीएम ने कहा कि श्री रामलला के दर्शन के बाद उनका रोम-रोम भक्ति से भर गया है और मन आनंद से भर गया है। उन्होंने कहा कि रामलला को कई वर्षों तक टेंट में रहना पड़ा। आज भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन किये। मैं भावनाओं से अभिभूत हूं और भगवान श्री राम के चरणों में समर्पण कर रहा हूं।' dhami-cabinet ये भी पढ़ें..मानहानि केस में Rahul Gandhi को बड़ी राहत, एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली जमानत

अयोध्या में बनेगा राज्य अतिथि गृह

धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में उत्तराखंड के लोगों के लिए राज्य अतिथि गृह बनाने की तैयारी की है। 4700 वर्ग मीटर में बनने वाले इस राज्य अतिथि गृह को बनाने के लिए हमारी सरकार ने जमीन खरीदने के लिए 32 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए उत्तराखंड से अयोध्या आने वाले श्रीराम भक्तों को इस राज्य अतिथि गृह में सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। बता दें कि पूजा-अर्चना करने के बाद शाम 05 बजे मुख्यमंत्री और उनके मंत्री उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)