Chatra: इटखोरी महोत्सव में शामिल हुए सीएम, बोले- झोपड़ियों में रहने वालों को मिलेगा पक्का मकान

15

चतरा (Chatra) : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि समाज में देवी मां की पूजा सबसे अधिक की जाती है। संसार में माँ का एक अलग और महत्वपूर्ण स्थान है। चाहे वह ईश्वर रूपी देवी हो या मनुष्य को जन्म देने वाली मां, मां सदैव पूजनीय और वंदनीय होती है। उसी प्रकार मां भद्रकाली की पूजा करने से हम सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आज मैंने चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना कर झारखंड के सभी लोगों की सुख, समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना की है। मैं अपनी ओर से तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के अवसर पर पूरे राज्य को हार्दिक बधाई देता हूं।’ वे सोमवार को चतरा जिले के इटखोरी मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित राजकीय इटखोरी महोत्सव को संबोधित कर रहे थे।

‘झारखंड को पीछे नहीं रहने देंगे’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार वर्ष 2027 तक राज्य के 20 लाख आवासहीन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराएगी। हमने कच्चे मकानों या झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को प्राथमिकता से पक्के मकान उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है। इस आधुनिक युग में जब देश और दुनिया इतनी तेज गति से विकास कर रही है, हम झारखंड को किसी भी हाल में पीछे नहीं रहने देंगे।

ये भी पढ़ें..Dumka: शिकारीपाड़ा में कोल कंपनी की सर्वे टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

बच्चों को मिल रहा गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार झारखंड के आदिवासी, दलित, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक समेत सभी वर्ग और समुदाय के बच्चों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दे रही है। अब पैसे की वजह से हमारे बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी। हेमंत सोरेन ने इन सभी वर्गों के बच्चों के लिए शिक्षा का ‘दीपक’ जलाने का जो काम किया है, उसे कभी बुझने नहीं दिया जायेगा। हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। शिक्षित समाज से ही विकसित राज्य का निर्माण हो सकता है।

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल, विधायक किशुन कुमार दास, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, बौद्ध धर्म गुरु स्वामी रवींद्र कीर्ति जी, धर्म गुरु नांगजेया दोरजे, प्रधान पुजारी नागेश्वर, दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन उपस्थित थे। अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)