Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Schools Closed: 26 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

Chhattisgarh Schools Closed: 26 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

chhattisgarh-schools-closed

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने एक दिन पहले 16 जून से सभी सरकारी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया था। इस बीच निजी स्कूल भी खुलने वाले थे, अब बुधवार 14 जून को मुख्यमंत्री भूपेश ने ग्रीष्मावकाश बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 26 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने साफ कहा है कि ग्रीष्मावकाश बढ़ाया जाए और तब तक के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए जाएं। ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 13 जून को आदेश जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि 16 जून से सभी सरकारी स्कूल खुलेंगे। साथ ही 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। जबकि पहले 10 दिनों में विशेष कार्यक्रम होंगे, जिसकी गाइडलाइंस के साथ शेड्यूल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया था। लेकिन, अब जब सीएम का आदेश जारी हुआ है तो इसे रीशेड्यूल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी का छज्जा गिरने से छात्र की मौत, प्रदर्शन

रायपुर में 42.4 डिग्री तापमान

दोपहर की गर्मी अभी भी बनी हुई है और उमस बढ़ गई है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि दोपहर की तपिश के बाद शाम को चली हवा और हल्की बारिश ने उमस से राहत दिलाई है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार और गुरुवार को राज्य में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और राज्य के कुछ इलाकों में आंधी, बारिश के साथ-साथ बिजली भी गिरेगी. मानसून के आने में अभी थोड़ी देर है और 21 जून तक प्रदेश में प्रवेश करना संभव है और मानसून 24 जून तक रायपुर में प्रवेश कर सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें