प्रदेश बिहार राजनीति

लालू यादव के मामले पर CM नीतीश ने साधा निशाना, बोले-जानबूझकर उन्हें परेशान किया जा रहा..

nitish-kumar पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि सिर्फ लालू यादव ही नहीं बल्कि विपक्ष में बैठे सभी नेताओं को केंद्र सरकार परेशान कर रही है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के लिए आज का दिन बेहद अहम होने वाला है। क्योंकि, आज चारा घोटाला मामले में उनकी जमानत पर फैसला होना है। सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव के जवाबी हलफनामे पर सुनवाई होगी। इस बारे में जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक शब्दों में इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जानबूझकर गरीबों को परेशान किया जा रहा है। सब जानते हैं कि लालू को परेशान किया जा रहा है। देख नहीं रहे हो, जो आजकल सेंट्रल में है, वो सबको परेशान कर रहा है। विपक्षी दलों के अगले गठबंधन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 31 अगस्त को हम सभी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई जाएंगे। बैठक एक सितंबर को होनी है। हम इसमें जरूर हिस्सा लेंगे। रही बात राज्यों में अलग-अलग संयोजक बनने की तो इस बारे में जो भी फैसला होगा, उससे सभी को अवगत करा दिया जाएगा। ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने की इंद्राणी तहसीलदार की आत्महत्या की जांच की मांग,... बिहार में हो रही जाति आधारित गणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी की जाति आधारित गणना पूरे देश में एक रोल मॉडल बनेगी। अब आप देख रहे हैं कि बिहार को देखते हुए कई राज्यों में जातीय जनगणना कराने की मांग उठ रही है। जहां तक आंकड़े सार्वजनिक करने की बात है तो इस पर बैठक की जायेगी। इसके बाद डेटा सार्वजनिक कर दिया जाएगा। हालाँकि, कुछ लोगों ने जाति-आधारित गणना को रोकने का काम किया है। ये बातें सब जानते हैं और केंद्र के लोग आजकल क्या कर रहे हैं ये सब जानते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर सीएम ने कहा कि परीक्षा अच्छे तरीके से आयोजित की जा रही है। इससे बड़े पैमाने पर बहाली होगी, जिससे सभी को फायदा होगा। राजभवन और सरकार के बीच टकराव पर सीएम ने साफ किया कि किसी भी तरह का कोई टकराव नहीं है। सीएम ने कहा कि हम खुद जाकर मिले हैं। कहीं कोई बाधा नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)