Home बिहार CM नीतीश ने रोहतास को दी बड़ी सौगात , पेयजल आपूर्ति योजना...

CM नीतीश ने रोहतास को दी बड़ी सौगात , पेयजल आपूर्ति योजना का किया शुभारंभ

cm-nitish-kumar

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में ‘जल-जीवन-हरियाली अभियान’ के तहत औरंगाबाद, डेहरी एवं सासाराम शहरों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया। सीएम नीतीश कुमार ने डेहरी स्थापना सात भवन योजना-दो के तहत 307.73 लाख रुपये की लागत से निर्मित औद्योगिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और 272.07 लाख रुपये की लागत से सासाराम में टेक लैब एवं वर्कशॉप के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।

सीएम ने नवनिर्मित भवन का किया निरीक्षण

इसके बाद मुख्यमंत्री ने टेक लैब एवं वर्कशॉप के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने लेजर कटर, इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट, एड थेथ मैन्युफैक्चरिंग लैब, रोबोटिक पेंट बूथ, एडवांस पैलेम्बिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स लैब, प्रोडक्ट्स वेर असंगठन, एना साहिबा लैब के पेपर्स और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

नीतीश ने मुफस्सिल थाना डेहरी में थाना भवन एवं आउट हाउस, क्षेत्रीय विज्ञान शौचालय, विशेषीकृत कुमार इकाइयों के लिए संयुक्त भवन का भी शिलान्यास किया। उन्होंने जिले के विभिन्न खंडों में ‘मुख्यमंत्री सौर स्ट्रीट लाइट योजना’ के तहत 1,962.82 लाख रुपये की लागत से कुल 6,400 सौर लाइट योजना, 104.77 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित कुल 13 इकाइयों और दो जीविका ग्राम संगठन एसोसिएशन का भी उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ेंः- मोदी कैबिनेट ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 14 हजार करोड़ की 7 योजनाओं को दी मंजूरी

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में 264 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 66 पुस्तकालयों, 169.18 लाख रुपये की लागत से 17 आंगनबाड़ी केंद्रों, 465 लाख रुपये की लागत से 372 आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार कार्य, 221.76 लाख रुपये की लागत से बुनियादी मध्य विद्यालय बस्तीपुर, भैंसहा, डेहरी का निर्माण कार्य एवं जिले के विभिन्न पंचायतों में 310.32 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 21 ग्राम पंचायत खेल मैदान तथा खेल सुविधाओं से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी काम समय से ठीक न हों, इसे विशेष रूप से प्राथमिकता दें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला उद्योग केंद्र, परिवहन कार्यालय आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version