Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डPatna News : CM नीतीश कुमार ने जहानाबाद को दी सौगात, करोड़ों...

Patna News : CM नीतीश कुमार ने जहानाबाद को दी सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Patna News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को जहानाबाद जिले में विभिन्न विभागों की 57.14 करोड़ रुपए लागत की योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 65.62 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास     

बता दें, मुख्यमंत्री ने सोमवार को जहानाबाद के कल्पा ग्राम में नवनिर्मित कल्पा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। पंचायत सरकार भवन परिसर में ही आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की कई योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अंतर्गत 4.70 करोड़ रुपए की लागत से जहानाबाद जिला में नवनिर्मित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सह महिला थाना भवन का उद्घाटन किया और 15.56 करोड़ रुपए की लागत से जहानाबाद जिला में 150 महिला सिपाही बैरक सहित कुल 11 पुलिस भवनों का भी शिलान्यास किया।

कई विभागों का किया निरीक्षण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कल्पा ग्राम स्थित तालाब के जीर्णोद्धार कार्य तथा पेवर ब्लॉक पथ का भी निरीक्षण किया और तालाब किनारे बेहतर ढंग से पौधरोपण करने तथा सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री ने पटना से जहानाबाद जाने के क्रम में सरिस्ताबाद गांव के पास एनएच 30 और नाथूपुर गांव के पास एनएच 83 को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी लिंक पथ का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें: Jabalpur Road Accident : कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार बस, हादसे में 1 की मौत, 20 घायल

मुख्यमंत्री ने पटना-गया डोभी मार्ग पर जहानाबाद में निर्माणाधीन आरओबी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री सह जहानाबाद जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, विधायक सुदय यादव भी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें