spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारCM नीतीश कुमार ने नए अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया...

CM नीतीश कुमार ने नए अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को बिहार अग्निशमन सेवा को मजबूत करने के लिए पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड से नई अग्निशमन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुल 46 अग्निशमन वाहन खरीदे जायेंगे, जिनमें से 36 वाहनों का आज उद्घाटन किया गया। शेष 10 वाहनों की आपूर्ति भी जल्द कर दी जायेगी।

इन वाहनों को दिखाई हरी झंड़ी

आज जिन 36 वाहनों का उद्घाटन किया गया उनमें दो हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म कम टर्न टेबल एरियल लैडर (52 मीटर), 6 वॉटर टेंडर टाइप-बी (5 हजार लीटर), 6 वॉटर बाउजर (12 हजार लीटर), 10 फोम फायर टेंडर (5 हजार लीटर) शामिल हैं। वहीं 12 अग्निशमन मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इन नये वाहनों के आने से अग्निशमन सेवा की क्षमता में वृद्धि होगी और आग लगने के समय तुरंत मौके पर पहुंचकर मानव जीवन और संपत्ति को बचाने में उपयोगी साबित होगी।

ये भी पढ़ें..बिहार में सियासी घमासान के बीच अमित शाह से मिले चिराग, कह डाली ये बात

दुर्घटना में ये आधुनिक उपकरण होंगे इस्तेमाल

वाहनों को हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री ने वेटनरी कॉलेज मैदान में बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिहार अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अग्निशमन वाहन सह फ्लोटिंग पंप, न्यूमेटिक जैक, स्मोक एग्जॉस्टर, लाइटिंग टावर, डायमंड चेन-सॉ और कॉम्बी टूल्स आदि उपकरणों के बारे में जानकारी दी। यह भी कहा गया कि ये आधुनिक उपकरण होंगे। अग्नि दुर्घटनाओं के दौरान इसका उपयोग किया जाए, ताकि तत्काल घटनाओं पर शीघ्र काबू पाया जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें