Home मध्य प्रदेश उज्जैन में दिखने लगा CM मोहन यादव के निर्देश का असर, मांस...

उज्जैन में दिखने लगा CM मोहन यादव के निर्देश का असर, मांस दुकानों पर शुरू हुई कार्यवाई

mohan-yadav

उज्जैनः मध्य प्रदेश की सत्ता संभालते ही सीएम डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) एक्शन में आ गए हैं। वहीं उज्जैन में सीएम के निर्देशों का असर भी दिखने लगा है। महाकाल की नगरी में सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश में पहली कार्रवाई उज्जैन में हुई।

अवैध मांस की दुकानों पर हुई कार्यवाई

दरअसल नगर निगम की टीम ने शहर के वार्ड 6 स्थित महात्मा गांधी के नाम पर बने गांधीनगर में बिना लाइसेंस के चल रही मांस बिक्री की दुकान पर गुरुवार की सुबह ताला लगाकर सील कर दिया। इस दुकान को लेकर यहां लोग काफी समय से शिकायत कर रहे थे। यह मामला एमआईसी में भी उठाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। मेयर मुकेश टटवाल ने अवैध मांस बेचने वाली दुकानों की सूची तैयार करने के लिए बैठक भी बुलाई है।

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी संजेश गुप्ता के निर्देश पर सुबह शहर में चार मीट की दुकानों पर कार्रवाई की गई। गांधीनगर में भी बिना लाइसेंस के न सिर्फ मांस बेचा जा रहा था, बल्कि दुकान पर ही जानवरों का वध भी किया जा रहा था। इससे क्षेत्रवासी नाराज थे। कई बार निगम से शिकायत की गई। मामला एमआईसी की बैठक में भी उठा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

ये भी पढ़ें..MP की कमान संभालते ही एक्शन में CM मोहन यादव, लिए ताबड़तोड़ फैसले, इन पर लगाई रोक

नगर निगल ने कई दुकानों को किया सील

गुरुवार सुबह निगम की टीम गांधीनगर पहुंची और दुकान सील कर दी। इसी तरह मुनिनगर के पास दो तालाब क्षेत्र में भी कार्रवाई कर दुकानें सील कर दी गईं। स्वास्थ्य अधिकारी गुप्ता ने बताया कि सुबह कुल चार दुकानों पर कार्रवाई की गई। दो तालाब स्थित लकी चिकन सेंटर पर मेयर की मौजूदगी में निगम अधिकारियों की बैठक में कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है। इसमें शहर की अवैध मांस बिक्री दुकानों की सूची तैयार की जाएगी। कार्रवाई का दौर शाम तक जारी रहने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version