सीएम मनोहर लाल ने की हरियाणा के खिलाड़ियों की तारीफ, साथ ही किया ये ऐलान

12

 

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार प्रदेश के बड़े शहरों में शूटिंग रेंज स्थापित करेगी ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की छवि दुनिया में बेहतर हुई है और अब भारत दुनिया के पांच महत्वपूर्ण देशों में शामिल हो गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज म्हारा रोहतक राहगीरी कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नई खेल नीति लागू की है। उन्होंने चीन में हो रहे एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिए बड़े शहरों में शूटिंग रेंज स्थापित करने का फैसला किया है। एशियाई खेलों में देश के निशानेबाजों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के दमदार पहलवान पूरे मनोबल के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने नया नारा देते हुए कहा कि जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय पहलवान, ये सब हमारा गौरव है।

मनोहर लाल ने कहा कि समय के साथ मनोरंजन आदि के तरीकों में भी बदलाव आया है। प्राचीन समय में शरीर को तरोताजा रखने और मनोरंजन के लिए संयुक्त खेल, मेले और कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता था। वर्तमान समय में राहगीरी कार्यक्रम हमें जीवन के तनाव को कुछ क्षणों के लिए भुलाकर तरोताजा और ऊर्जावान महसूस कराता है।

यह भी पढ़ेंः-MS Dhoni की रिलीज के 7 साल पूरे, सुशांत को याद कर भावुक हुईं दिशा पाटनी

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरूकता लाने का कार्य भी बखूबी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने धान की खरीदारी शुरू कर दी है और धान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार किसानों को मंडियों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)