सीएम खट्टर ने हरियाणा को दी 1,881 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

49
खट्टर

गुरुग्रामः नए साल 2023 के छठे दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में विकास परियोजनाओं की वर्षा की। उन्होंने 1881 करोड़ रुपये की 167 जन कल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। गुरुग्राम के धनवापुर गांव में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वर्चुअली माध्यम से प्रदेश में परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन किया। सरकार की ओर से इस समारोह को लेकर जारी किए गए विज्ञापन में धनवापुर को भगवानपुर लिखा गया है। यह भी चर्चा का विषय रहा।

ये भी पढ़ें..ऋषभ पंत के फैंस जमकर उर्वशी को सुना रहे खरी-खोटी, शेयर की थी हाॅस्पिटल की तस्वीर

धनवापुर गांव में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, विद्युत, सड़क नेटवर्क सुदृढ़ीकरण आदि से संबंधित 791 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 113 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 1090 करोड़ रुपये की लागत की 54 परियोजनाओं का शिलान्यास किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया। मुख्यमंत्री ने पहले भी समय-समय पर इसी प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को प्रदेशवासियों को समर्पित किया है।

मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन व शिलान्यास की गई 12 प्रमुख परियोजनाओं में पृथला, पलवल एवं हथीन विधानसभा क्षेत्रों के 84 गांवों के लिए रैनीवैल आधारित पेयजल वृद्धि परियोजना, सतनाली खण्ड के 25 गांवों में नहरी जल पर आधारित पेयजल आपूर्ति के लिए नए जल संशोधन संयंत्र, दिल्ली-हिसार रोड शीला चौक पर ऊपरगामी पुल, रोहतक-खरखौदा-दिल्ली बॉर्डर रोड पर जेएलएन फीडर और बीएसबी नहर पर स्टील के पुल के कार्य का उद्घाटन तथा भिवानी-हांसी मार्ग का तोशाम बाई पास से जोडऩे वाले रेलवे ऊपरगामी पुल का उद्घाटन शामिल है।

पंचकूला में बनेगा अंतरराष्ट्रीय हैबिटेट सेंटर

इसके अलावा राय-मलिकपुर (राजस्थान सीमा)-नांगल चौधरी-नारनौल महेन्द्रगढ़-दादरी चार-मार्गीय सड़क के निर्माण, हरियाणा अंतरराष्ट्रीय हैबिटेट सेंटर, सेक्टर-1 पंचकूला, बडख़ल झील के जीर्णोद्धार से सम्बन्धित निर्माण कार्य, झज्जर लिंक ड्रेन को बुर्जी संख्या 5150 से 16500 तक पक्का करने (आरसीसी बाक्स बनाना) व सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास, राजकीय महाविद्यालय, इसराना, पानीपत के भवन का शिलान्यास, स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद सेक्टर-25, जल घर बल्लभगढ़, फरीदाबाद में 15 एमएलडीएस टीपी के निर्माण कार्य, महाग्राम योजना के अन्तर्गत गांव मतलौडा में पेयजल बढ़ोतरी, सीवर लाइन बिछाने एवं मलजल संशोधन संयंत्र के कार्य, करनाल-काछवा-साम्भली-कौल सड़क पर समानांतर सतलुज यमुना लिंक नहर व नरवाना ब्रांच नहर के ऊपर पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है।

महेंद्रगढ़ को 421.42 करोड़ रुपये की परियोजनाएं

मनोहर सौगात में जिला महेंद्रगढ़ को करीब 421.42 करोड़ रुपये की लागत की 3 परियोजनाएं मिली हैं, जबकि पलवल को 187 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाएं, गुरुग्राम को 168.36 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाएं तथा फरीदाबाद को 143 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाएं मिली हैं। इसी प्रकार अंबाला को करीब 15.57 करोड़ रुपये की लागत के 4 प्रोजेक्ट, भिवानी को 31.45 करोड़ रुपये के 4 प्रोजेक्ट, चरखी दादरी को 2 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाए, फतेहाबाद को 2.31 करोड़ रुपये के 7 प्रोजेक्ट, हिसार को 5.65 करोड़ की 2 परियोजनाएं, झज्जर को 371 करोड़ रुपये की लागत की 23 परियोजनाएं तथा जींद को 22.76 करोड़ रुपये की लागत की 4 परियोजनाओं की सौगात मिली है।

सिरसा को 12.24 करोड़ की लागत के 12 प्रोजेक्ट

कैथल को 1.19 करोड़ रुपये की लागत की एक परियोजना, करनाल को 74 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाएं, कुरुक्षेत्र को 1.50 करोड़ रुपये की लागत की 4 परियोजनाएं, नूंह को 37.36 करोड़ रुपये की लागत की 12 परियोजनाएं और पंचकूला को 105.67 करोड़ रुपये की लागत के 3 प्रोजेक्ट मिले हैं। पानीपत को 76 करोड़ रुपये की लागत के 14 प्रोजेक्ट, रेवाड़ी को 35.42 करोड़ रुपये की लागत के 6 प्रोजेक्ट, रोहतक को 86.40 करोड़ रुपये की लागत की 4 परियोजनाएं, सिरसा को 12.24 करोड़ रुपये की लागत के 12 प्रोजेक्ट, सोनीपत को 22.56 करोड़ रुपये की लागत की 5 परियोजनाएं तथा यमुनानगर को 57.50 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं की सौगात मिली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)