कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने राज्यपाल और राजभवन की जरूरत को लेकर सवाल खड़ा किया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि राज्यपाल और राजभवन की जरूरत क्या है? बता दें कि पहले राज्यपाल व राज्य के मध्य मधुर संबंध थे, लेकिन धीरे-धीरे इसमें खटास आ रही है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) शनिवार को ममता के कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे। उनके जाने के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से मुखातिब हुईं। कर्नाटक में भाजपा की हार (BJP’s defeat in Karnataka) पर टिप्पणी करने के बाद उन्होंने राज्यपाल पद और राजभवन की जरूरत पर सवाल उठाया। सीएम ने कहा, “राज्यपाल कैसे शासन कर रहे हैं? राजभवन की क्या जरूरत है? मैं अपने राज्यपाल की बात नहीं कर रही हूं।” मुख्यमंत्री ने तर्क दिया, “हर जगह बहुत पैसा खर्च किया जा रहा है। वित्तीय बचत के लिहाज से मैं कह रही हूं।”
दरवाजे पर इंतजार कर रही थीं मुख्यमंत्री –
कोलकाता के एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के घर जाकर उनसे मुलाकात की। कालीघाट स्थित आवास पर CM अपने घर के दरवाजे पर Salman Khan का इंतजार कर रही थीं।
ये भी पढ़ें..बंगाल : अयान सिल के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी, नगरपालिका भर्ती मामले में होगी जांच
सीएम ने सलमान को खिलाए रसगुल्ले –
शाम 4 बजे के करीब कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान (Salman Khan) सीएम आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उत्तरीय ओढ़ाकर सलमान खान का स्वागत किया। सूत्रों ने बताया कि सीएम ने सलमान को बंगाल की मशहूर मीठी दही और रसगुल्ले खिलाए। दोनों के बीच करीब 25 मिनट तक मुलाकात चली है। बता दें कि लगभग 14 साल बाद सलमान खान (Salman Khan) कोलकाता में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे हुए हैं। ईस्ट बंगाल क्लब ग्राउंड (East Bengal Club Ground) में “दबंग द टूर रीलोडेड” नाम से आयोजित हुए कार्यक्रम में actor Salman Khan को परफॉर्म करना है। उनके साथ bollywood के कई अन्य बड़े सितारे भी Kolkata आए हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)