Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़बघेल बोले- सीएम बनाने और हटाने का काम हाईकमान करती है

बघेल बोले- सीएम बनाने और हटाने का काम हाईकमान करती है

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर चर्चा थम नहीं रही है। हिमाचल और दिल्ली प्रवास से देर शाम शनिवार को रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बार-बार पूछे जा रहे इस सवाल का एक ही जवाब है, जिम्मेदारी हाईकमान ने दी है, जब कहेगा हट जाएंगे। सीएम बनाने और हटाने का काम हाईकमान करती है, जहां गठबंधन हो वहां इस तरह की बात होती है, छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का 3 चौथाई बहुमत है। मुख्यमंत्री जब अपनी बात कह रहे थे, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव साथ में ही खड़े थे।

रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, किसी भी व्यक्ति को पार्टी के अंदर जो जिम्मेदारी दी जा रही है, वह उसका निर्वहन कर रहा है। बार-बार मीडिया के द्वारा यह सवाल उठाया जाता है तो बार-बार वही जवाब आएगा कि हाईकमान ने जिम्मेदारी दी है, वह जब कहेंगे तब हट जाएंगे। अब 2 धन 2 तो 4 ही होगा। चाहे एक बार पूछो या 100 बार, लाख, करोड़, अरबों-खरबों बार पूछो तो भी 2 धन 2 बराबर 4 ही हाेगा। आज भी जब मुख्यमंत्री अपनी बात कह रहे थे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव साथ में ही खड़े थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, मुलाकात के दौरान उन्होंने निगम-मंडलों में नियुक्ति के लिए प्रस्तावित सूची पर भी बात की है। उन्होंने कहा, सूची तैयार है। जब वहां से अनुमोदित होकर आ जाए नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे। सरकार को फेल बताने संबंधी विपक्ष के आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर कार्यक्रम को फेल बताया। उन्होंने कहा, भाजपा नेताओं की आदत है कि अपनी गलतियां दूसरों पर मढ़ दो।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें