Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHimachal Pradesh: अब एक क्लिक पर मिलेगी जरूरी जानकारी, सीएम ने किया...

Himachal Pradesh: अब एक क्लिक पर मिलेगी जरूरी जानकारी, सीएम ने किया हिम डाटा पोर्टल का शुभारंभ

Himachal-Pradesh-Chief-Minister-Sukhwinder-Singh-Sukhu

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लोगों को अब विशिष्ट पहचान मिलेगी। इस साल जुलाई माह से सरकार हिम परिवार परियोजना की शुरुआत करेगी। इसके तहत राज्य के परिवारों को एक विशिष्ट पहचान दी जाएगी।

यह बातें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहीं। वे पंजाब के मोहाली स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में गवर्नेंस एंड टेक्नोलाॅजी विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पाॅलिसी द्वारा किया गया था।

सम्मेलन में सीएम ने कहा कि हिम परिवार परियोजना द्वारा लोगों को राशन कार्ड, बिजली, परिवार रजिस्टर व पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर मिल सकेगी। इस अवसर पर उन्होंने हिम डाटा पोर्टल का भी शुभारंभ किया। सीएम ने कहाकि इससे लोगों को तमाम जरूरी सूचनाएं आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी और लक्षित वर्गों तक योजनाओं का लाभ जल्द पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें..गुजरात को PM पीएम ने दी 4400 करोड़ रुपये की सौगात, 19 हजार लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी

विकास के लिए सरकार प्रयासरत –

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि हिमाचल सरकार बेहतर शासन के लिए बेहतर प्रशासन के लक्ष्य व विकास की दिशा तय करने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश के जन-जन को सुखी व समृद्ध बनाना ही हिमाचल सरकार का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सही डाटा होना बहुत जरूरी है। सरकार ने अपने पहले बजट में ही अत्याधुनिक डाटा संकलन व अनुसंधान टेक्नोलाॅजी अपनाने पर जोर दिया, ताकि मौजूद संसाधनों का सही इस्तेमाल किया जा सके। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले 10 सालों में हिमाचल देश समृद्ध राज्य बन जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें